सोलन जिला में बागवानों को जानकारी के अभाव के कारण कई तरह से हानियां उठानी पड़ रही है। कई बार सही मार्गदर्शन न होने की वजह से उनकी फसल को खासा नुक्सान पहुँचता है। लेकिन उनकी हानि को कम किया जा सकता है अगर वह समय रहते उद्यान विभाग द्वारा जारी की गई सलाह को अपनाता है। यह बात उद्यान विभाग की उपनिदेशक शिवाली ठाकुर ने कहीं। उन्होंने बताया कि कई तरह की योजनाएं बागवानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जिसका लाभ अगर बागवान उठाता है तो उसका लाभ दोगुना हो सकता है।
उद्यान विभाग की उपनिदेशक शिवाली ठाकुर ने बताया कि कई तरह की बीमारियां आज कल पेड़ पौधों को घेर लेती है। जिस पर निर्देशानुसार अगर दवा का छिड़काव किया जाए तो फसलों को होने वाले नुक्सान से बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जो दवाएं फसलों पर छिड़कते है वह सरकारी केंद्रों से बेहद कम दामों पर मिल जाती है लेकिन ज़्यादा तर बागवान यह दवाएं निजी दुकानों से खरीद लेते हैं जिसकी वजह से उनकी फसल की लागत बढ़ जाती है और लाभ कम हो जाता है इस लिए सरकारी केंद्रों से ही उन्हें बीज खाद और दवाएं खरीदनी चाहिए।