बदलते मौसम के कारण सोलन के बागवानों को हुआ भारी नुकसान

Gardeners of Solan suffered huge losses due to changing weather.

सोलन में बदलते मौसम का फलों पर बेहद दुष्प्रभाव पड़ा है। जिसकी वजह से फसल में भी भारी गिरावट आई है। यह जानकारी उद्यानविभाग की सह उपनिदेशक शिवाली ठाकुर ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार मौसम में कई बार उतार चढ़ाव देखने को मिले। जिसकी वजह से मिट्टी में में नमी बेहद कम देखने को मिली। यही वजह रही कि क्षेत्र में कई जगह फसल बेहद कम हुई। जिसका नुक्सान बागवानों को झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि मौसम के दुष्प्रभाव को कैसे कम किया जा सकता है इस बारे में भी विभाग समय समय पर किसानों को मार्गदर्शन कर रहा है।

अधिक जानकारी देते हुए उद्यान विभाग सोलन की सह उप निदेशक शिवाली ठाकुर ने बताया कि सोलन जिला में कई क्षेत्रों में बारिश की कमी देखने को मिली। तो कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई और उसके बाद तेज धूप खिल गई। जिसकी वजह से सूखे जैसे हालात जिला में देखने मिले। कई क्षेत्रों में फसल बेहद कम हुई तो। कई क्षेत्रों में फलों के साइज़ बेहद छोटे रह गए। उन्होंने कहा कि इस बार बागवानों को अधिक लाभ नहीं हुआ और उन्हें लाभ की जगह हानि उठानी पड़ी।