Garden Decoration Tips: पुरानी और खराब चीजों का घर के Garden में कैसे कर सकते हैं हम इस्तेमाल?

Indiatimes

Gardening के शौकीन अपने बगीचे, छत, या फिर बालकनी को सुंदर रखने के लिए न जाने किन-किन चीजों का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए लोग खूब सारा पैसा भी खर्च कर देते हैं, जबकि सच तो यह है कि घर की पुरानी और खराब चीजों का उपयोग हम घर के Garden को सुंदर बनाने में कर सकते हैं, (Garden Decoration Tips) कैसे आइए समझते हैं?

Garden Decoration Tips: पुरानी और खराब चीजों का घर के Garden में कैसे कर सकते हैं हम इस्तेमाल?

1. कार के पुराने टायर

how to use home Wastage for GardeningMorning Chores

कार के पुराने टायर को गार्डन की सुंदरता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आप अपने कार के टायर को पेंट कर सकते हैं, और डिफरेंट डिजाइन में यूज कर सकते हैं.

2. पुरानी बोतल

how to use home Wastage for GardeningHousing

अगर आपके गार्डन में स्पेस कम है, या फिर आप कई तरह के छोटे पौधों को अपने गार्डन में जगह देना चाहते हैं तो इसके लिए पुरानी प्लास्टिक व कांच की बोतल को इस्तेमाल कर सकती हैं. इन पुरानी बोतलों में हर्ब्स आदि को उगाया जा सकता है.

3. लकड़ी का फर्नीचर

how to use home Wastage for GardeningCountry leaving magazine

घर में लगा फर्नीचर एक समय बाद पुराना नजर आने लगता है. ऐसे में या तो हम उसे जला देते हैं, या फिर फेंक देते है. आप पुरानी कुर्सी, या अलमारी को दिमाग लगाकर इस तरह से सजा सकते हैं कि वो आपकी गार्डनिंग के लुक में चार चांद लगा दे.

4. पुराने जूते

how to use home Wastage for GardeningDreams time

हम अक्सर अपने पुराने जूतें को फेंक देते है, लेकिन इसका इस्तेमाल आपके गार्डन को काफी सुंदर बना सकता है. इसके लिए आप अपने जूतों, या सैंडल में छोटे-छोटे पौधों को लगा सकते है. आप चाहें तो एक ही तरह के रबर के लॉन्ग जूतों को गार्डन में हैंग करके उसमें पौधे लगा सकते हैं.

5. पुरानी साइकिल

how to use home Wastage for GardeningHome addict

पुरानी साइकिल बहुत ही कम लोगों के घर होगी, लेकिन किसी के घर अगर साइकिल रखी है तो ये आपके गार्डन को शानदार लुक दे सकती है. इसके  लिए आप गार्डन में पुरानी साइकिल को पेंट करें. इसके बाद आप उसमें आगे लगी बास्केट को बतौर प्लांटर इस्तेमाल करें. बास्केट से मिट्टी ना गिरे, इसके लिए आप पहले नीचे कोकोनट फाइबर लगाएं.

6. पुराना तौलिया

how to use home Wastage for GardeningThe Fond Life

कई बार ऐसा होता है कि हम घर से बाहर होते हैं तो हमें यह चिंता होती है कि प्लांट पानी की कमी के कारण सूख ना जाए. ऐसे में पुराना तौलिया आपके काम आ सकता है. आपको बस इतना करना है कि आप एक पुराने तौलिए को पानी से भिगो दें. उसे बिछा दें, और उस पर अपने पॉट को रख दें. जड़ें तौलिये से नमी लेंगी और हाइड्रेटेड रहेंगी.

7. लौहे की कीलें

how to use home Wastage for GardeningGardening

लोहे की पुरानी कीलें तो हम सभी के घर में होती हैं. इन्हें अक्सर दीवार में नहीं लगाया जाता है. हालांकि, पुरानी व जंग लगी कीलें आयरन ऑक्साइड का उत्सर्जन करते हैं, जिसके कारण ये एसिड लविंग प्लांट के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं. आप उन्हें गमलों में डालें, या फिर उन्हें कुछ दिनों के लिए अपनी वाटरिंग कैन में डुबो दें. इस पानी का यूज पौधों की मिट्टी पर करें.

8. पुराने बैग

how to use home Wastage for GardeningPinterest

पुराने हो चुके लेदर के बैग को फेंके नहीं बल्कि आप इन्हें नया लुक भी दे सकते हैं. आप आसानी से इसे ड्राइिंग हॉल की दिवार पर सजा सकतें है.