Gardening के शौकीन अपने बगीचे, छत, या फिर बालकनी को सुंदर रखने के लिए न जाने किन-किन चीजों का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए लोग खूब सारा पैसा भी खर्च कर देते हैं, जबकि सच तो यह है कि घर की पुरानी और खराब चीजों का उपयोग हम घर के Garden को सुंदर बनाने में कर सकते हैं, (Garden Decoration Tips) कैसे आइए समझते हैं?
Garden Decoration Tips: पुरानी और खराब चीजों का घर के Garden में कैसे कर सकते हैं हम इस्तेमाल?
1. कार के पुराने टायर
कार के पुराने टायर को गार्डन की सुंदरता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आप अपने कार के टायर को पेंट कर सकते हैं, और डिफरेंट डिजाइन में यूज कर सकते हैं.
2. पुरानी बोतल
अगर आपके गार्डन में स्पेस कम है, या फिर आप कई तरह के छोटे पौधों को अपने गार्डन में जगह देना चाहते हैं तो इसके लिए पुरानी प्लास्टिक व कांच की बोतल को इस्तेमाल कर सकती हैं. इन पुरानी बोतलों में हर्ब्स आदि को उगाया जा सकता है.
3. लकड़ी का फर्नीचर
घर में लगा फर्नीचर एक समय बाद पुराना नजर आने लगता है. ऐसे में या तो हम उसे जला देते हैं, या फिर फेंक देते है. आप पुरानी कुर्सी, या अलमारी को दिमाग लगाकर इस तरह से सजा सकते हैं कि वो आपकी गार्डनिंग के लुक में चार चांद लगा दे.
4. पुराने जूते
हम अक्सर अपने पुराने जूतें को फेंक देते है, लेकिन इसका इस्तेमाल आपके गार्डन को काफी सुंदर बना सकता है. इसके लिए आप अपने जूतों, या सैंडल में छोटे-छोटे पौधों को लगा सकते है. आप चाहें तो एक ही तरह के रबर के लॉन्ग जूतों को गार्डन में हैंग करके उसमें पौधे लगा सकते हैं.
5. पुरानी साइकिल
पुरानी साइकिल बहुत ही कम लोगों के घर होगी, लेकिन किसी के घर अगर साइकिल रखी है तो ये आपके गार्डन को शानदार लुक दे सकती है. इसके लिए आप गार्डन में पुरानी साइकिल को पेंट करें. इसके बाद आप उसमें आगे लगी बास्केट को बतौर प्लांटर इस्तेमाल करें. बास्केट से मिट्टी ना गिरे, इसके लिए आप पहले नीचे कोकोनट फाइबर लगाएं.
6. पुराना तौलिया
कई बार ऐसा होता है कि हम घर से बाहर होते हैं तो हमें यह चिंता होती है कि प्लांट पानी की कमी के कारण सूख ना जाए. ऐसे में पुराना तौलिया आपके काम आ सकता है. आपको बस इतना करना है कि आप एक पुराने तौलिए को पानी से भिगो दें. उसे बिछा दें, और उस पर अपने पॉट को रख दें. जड़ें तौलिये से नमी लेंगी और हाइड्रेटेड रहेंगी.
7. लौहे की कीलें
लोहे की पुरानी कीलें तो हम सभी के घर में होती हैं. इन्हें अक्सर दीवार में नहीं लगाया जाता है. हालांकि, पुरानी व जंग लगी कीलें आयरन ऑक्साइड का उत्सर्जन करते हैं, जिसके कारण ये एसिड लविंग प्लांट के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं. आप उन्हें गमलों में डालें, या फिर उन्हें कुछ दिनों के लिए अपनी वाटरिंग कैन में डुबो दें. इस पानी का यूज पौधों की मिट्टी पर करें.
8. पुराने बैग
पुराने हो चुके लेदर के बैग को फेंके नहीं बल्कि आप इन्हें नया लुक भी दे सकते हैं. आप आसानी से इसे ड्राइिंग हॉल की दिवार पर सजा सकतें है.