दिवाली के दौरान शहर में कचरे की मात्रा में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नगर निगम (एमसी) की कमिश्नर एकता कापटा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी त्योहारी सीजन में लोगों द्वारा घरों की सफाई और पैकेजिंग सामग्री के कारण कचरे में असामान्य इजाफा हुआ। आम दिनों में शहर से लगभग 23 से 25 टन कचरा प्रतिदिन सोगरा भेजा जाता है, लेकिन दिवाली से ठीक पहले यह मात्रा बढ़कर एक ही दिन में करीब 40 टन तक पहुंच गई। सुबह डोर-टू-डोर कलेक्शन और ट्रांजिट प्वाइंट से कचरा उठाने के बाद भी कुछ लोग सड़कों पर दोबारा कचरा फेंकते रहे, जिससे सफाई प्रभावित हुई। कमिश्नर ने बताया कि सफाई वाहनों ने सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक लगातार काम किया, फिर भी कुछ जगहों पर गंदगी दिखाई दी। कापटा ने स्वीकार किया कि दिवाली के तुरंत बाद सफाई कर्मी भी उत्सव के मूड में थे, जिससे स्थिति अस्थायी रूप से प्रभावित हुई। अब नगर निगम ने सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। सात वार्डों की सफाई का कार्य आउटसोर्स कर दिया गया है, जबकि शेष 10 वार्डों की जिम्मेदारी निगम स्वयं संभालेगा। ठेकेदार द्वारा श्रमिक उपलब्ध कराए जाने के बाद स्टाफ और वाहनों की कमी पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। कमिश्नर एकता कापटा ने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था में स्पष्ट सुधार दिखाई देगा। बाइट एकता कापटा