बिलासपुर जिला के घुमारवी मे हर साल की भांति मनाया जाने वाला गणेश उत्सव मूर्ति विसर्जन के साथ समाप्त हो गया

Ganesh Utsav, celebrated like every year in Ghumarvi of Bilaspur district, ended with idol immersion.

बिलासपुर जिला के घुमारवी मे हर साल की भांति मनाया जाने वाला गणेश उत्सव मूर्ति विसर्जन के साथ समाप्त हो गया है । अंतिम दिन मंत्री राजेश धर्माणी ने शिरकत की और पूजा अर्चना की तत्पश्चात शोभा यात्रा निकाली गई।

गणेश उत्सव 7 तारीख को मूर्ति की स्थापना के साथ ही शुरू हो हुआ था तथा मूर्ति विसर्जन के साथ बड़े हर्सोल्लास के साथ संपन्न हो गया है ।

इस बार यह विशाल गणेश उत्सव अपने 16वां वार्षिक उत्सव मनाया गया था।
जो घुमारवी निजी होटल के प्रांगण में सभी शहर वासियों के सहयोग से मनाया गया है ।इस गणेश उत्सव को लेकर इस बार भी भक्तो का खासा उत्साह देखने को मिला है ।यह गणेश उत्सव श्री साईं सिद्धिविनायक सेवा समिति के द्धारा व सभी लोगो के सहयोग से मनाया जाता है जिसमें हर कोई अपनी इच्छा अनुसार कोई टैंट का खर्चा ,कोई भण्डारे मे सहयोग ,तो कोई बैंड बाजे का खर्चा देता है ।

गणेश उत्सव मे सुबह और शाम प्रतिदिन आरती व भजन कीर्तन किए गए तथा 14 तारीख को विशाल भंडारा और 16 सितंबर तारीख मूर्ति विसर्जन किया गया है ।मूर्ति विसर्जन के लिए शोभा यात्रा घुमारवीं बाजार से होती हुई भगेड़ ,कंदरौर ,चांदपुर से होते हुए लुहणू मैदान तक निकाली गई और उसके पश्चात विसर्जन किया गया ।