जिला सोलन के साथ-साथ प्रदेश भर में आज गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी के अवसर पर जगह-जगह भंडारों का आयोजन हो रहा है उसी अवसर पर सोलन के व्यापारी जतिन साहनी ने भी भंडारे का आयोजन किया और प्रसाद के रूप में गणेश भगवान के प्रिय मोदक भोग का वितरण किया।गणेश चतुर्थी को बप्पा के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। गणेश उत्सव का पर्व गणेश चतुर्थी के साथ आरंभ होता है जिसका अंत गणेश विसर्जन के साथ अनंत चतुर्दशी को होता है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी की शुरुआत 19 सितंबर 2023 से हो रही है वहीं इसका समापन 28 सितंबर 2023 अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाएगा।सनातन धर्म में गणेश जी मुख्य देवी-देवताओं में से एक हैं। किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश जी की ही पूजा की जाती है। इसलिए इन्हें प्रथम पूज्य देव भी कहा जाता है। भगवान गणेश जी पूजा करने से व्यक्ति के सभी काम बिना किसी बाधा के पूरे होते हैं।प्रति वर्ष भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गाजे बाजे के साथ घर-घर में गणपति जी की स्थापना शुरू हो जाती है। 19 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी के दिन से 10 दिन तक चलने वाले गणेश उत्सव की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह उत्सव 10 दिनों तक ही क्यों चलता है। आइए जानते हैं इसका कारण।