शिव ठाकरे के लिए इस बार बहुत ही स्पेशल गणेश चतुर्थी रहने वाली है। शिव ठाकरे ने हाल ही अपना पुलिस बप्पा सॉन्ग लॉन्च किया। इस मौके पर साथ में मुंबई पुलिस के 50 कर्मचारी भी थे। देखिए तस्वीरें:
पुलिस की वर्दी पहने हुए गणपति बप्पा बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे। चारों तरफ ‘गणपति बप्पा मोरया’ के नारे लग रहे थे। ‘पुलिस बप्पा’ के जरिए शिव ठाकरे ने मुंबई पुलिस को ट्रिब्यूट दिया, जो दिन-रात सेवा में लगी रहती है।
शिव ठाकरे के पुलिस बप्पा
50 पुलिसकर्मी हुए शामिल, किया डांस
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं, जिनमें शिव ठाकरे 50 पुलिसकर्मियों और पुलिस बप्पा के साथ नजर आ रहे हैं। सभी ने जश्न में भाग लिया और जमकर डांस भी किया।
कब है गणेश चतुर्थी और विसर्जन?
Ganesh Chaturthi 19 सितंबर को है और यह फेस्टिवल 10 दिनों तक चलेगा, जिसके बाद 28 सितंबर को गणपति विसर्जन है। इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए शिव ठाकरे खासे एक्साइटेड हैं।
फैंस ने की शिव ठाकरे की तारीफ
शिव ठाकरे ने जिस तरह से मुंबई पुलिस को ट्रिब्यूट दिया है, उसे देख फैंस फिदा हो गए हैं, और तारीफ कर रहे हैं। कुछ ने इस ओर भी इशारा किया कि कैसे शिव ठाकरे 2022 में भी कुछ इसी तरह के गणपति बप्पा लेकर आए थे। तब उनके हाथ में फोन था। ऐसा करके उन्होंने साइबर क्राइम के प्रति जागरुकता फैलाने की कोशिश की थी।
‘रोडीज’ से शुरुआत ‘बिग बॉस 16’ से स्टारडम
शिव ठाकरे ने ‘रोडीज’ से शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें देशभर में पॉपुलैरिटी ‘बिग बॉस 16’ से मिली। हाल ही वह स्टंट बेस्ट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ और कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए।