ऑफिस पर सनी देओल की ‘गदर 2’ व अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ दोनों एकसाथ रिलीज हो रही हैं। दोनों ही फिल्मों को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। दो फिल्में साथ रिलीज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है।
आज बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की ‘गदर 2’ व अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ रिलीज हो रही हैं। दोनों ही फिल्मों के सुपरहिट फिल्मों की सीक्वल होने के चलते फैन्स के बीच इनका काफी क्रेज नजर आ रहा है। हालांकि एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर अगर नजर डालें, तो ‘गदर 2′ के चाहने वाले दर्शक काफी ज्यादा हैं। यही वजह है कि फिल्म के लाखों एडवांस टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। वहीं कईं शोज तो रिलीज से काफी पहले ही हाउसफुल हो चुके हैं। आपको याद होगा कि बीते साल इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर भी आमिर खान की “लाल सिंह चड्ढा’ तथा अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ के बीच क्लैश हुआ था। लेकिन अफसोस कि दर्शकों ने दोनों ही फिल्मों को नकार दिया था और कोई भी फिल्म 100 करोड़ क्लब में नहीं पहुंच पाई थी।
त्योहारी रिलीज डेट्स पर चारों ही फिल्मों को नकार दिया था
इससे पहले बीते साल ईद पर अजय देवगन की ‘रनवे 34’ तथा टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ के बीच मुकाबला हुआ था। वहीं साल 2022 की दिवाली पर अक्षय कुमार की ‘रामसेतु’ तथा अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने थीं। लेकिन अफसोस कि दर्शकों ने इन दोनों त्योहारी रिलीज डेट्स पर चारों ही फिल्मों को नकार दिया था।
‘गदर 2’ व ‘ओएमजी 2’ करीब दो दशक पहले एक ही रिलीज डेट
बहरहाल, ‘गदर 2’ व ‘ओएमजी 2’ के दर्शकों के बीच जबर्दस्त क्रेज को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि लॉकडाउन के बाद यह पहला ऐसा वीकेंड हो सकता है, जिस पर दो फिल्में साथ रिलीज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है। ट्रेड के जानकार तो पहले दिन दोनों फिल्मों की कुल कमाई 40 करोड़ के पार होने की भी भविष्यवाणी कर रहे हैं। माना जा रह है कि इंडिपेंडेंस डे के पांच दिनों के लॉन्ग वीकेंड में सनी देओल और अक्षय कुमार की दोनों फिल्मों खासी कमाई कर सकती है। फिल्मी दुनिया के जानकारों का मानना है कि ‘गदर 2’ व ‘ओएमजी 2’ करीब दो दशक पहले एक ही रिलीज डेट पर सिनेमाघरों में आईं फिल्मों ‘गदर’ व ‘लगान’ की तरह अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं और बॉक्स ऑफिस की बदहाली दूर कर सकती हैं।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच क्लैश का सिलसिला जारी
लॉकडाउन के बाद खुले सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी का सामना थिएटर वाले अब तक कर रहे हैं। इस दौरान कुछेक फिल्मों ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। ऐसे में, फिल्म ट्रेड से जुड़े लोगों का यही मानना था कि कोरोना से पहले ज्यादातर बड़ी रिलीज डेट पर क्लैश करने वाले फिल्मवालों को फिलहाल क्लैश से बचना चाहिए, ताकि फिल्म इंडस्ट्री का नुकसान ना हो। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच क्लैश का सिलसिला जारी है।
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ पोस्टपोन
हालांकि इस दौरान फिल्मवालों ने आपसी सहमति से कई क्लैश का टाल भी दिया। वह तो ऐन मौके पर रणबीर कपूर की फिल्म
‘एनिमल’ दिसंबर के लिए पोस्टपोन हो गई, वरना इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर तिहरे क्लैश की संभावना बन गई थी। बेशक क्लैश से कोई सिनेमावालों समेत फिल्मवालों समेत कोई भी खुश नहीं है। सबका मानना है कि एक ऐसे दौर में जब बहुत कम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, तब बड़े सितारों की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग प्रदर्शन का मौका मिलना चाहिए।