सनी देओल की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर 28 दिन बिता चुकी है। अब सिनेमाघरों में शाहरुख खान की जवान भी रिलीज हो गई है। लाजमी है कि इसके गाने से ‘गदर 2’ की कमाई पर असर पड़ा है। जानिए ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफइस पर 28वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।
Jawan vs Gadar 2: एटली के निर्देशन में बनी Jawan की रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ की कमाई पर खासा असर पड़ा है। शाहरुख खान-नयनतारा की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर इतिहास रचते हुए 75 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है।
‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गदर 2’ ने बुधवार को 2.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि गुरुवार को इसे बड़ा झटका लगा और इसकी कमाई सीधे आधे से भी कम हो गई। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘गदर 2’ 7 सितंबर 2023 को जन्माष्टमी के मौके पर 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार करने में कामयाब हुई। इसी के साथ Gadar 2 ने इन 28 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 510.59 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
‘गदर 2’ की ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट
‘गदर 2’ की गुरुवार को थिएटर्स में 39.15 फीसदी की ऑक्यूपेंसी देखने को मिली। वैसे तो ये तय था कि जब ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी तो इसे इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा लेकिन इसके बावजूद ‘गदर 2’ ने डेढ़ करोड़ का कारोबार करके मेकर्स को राहत की सांस दी है।
‘गदर 2’ की घटी स्क्रीन्स
मालूम हो, ‘गदर 2’ का बजट 70-75 करोड़ रुपये बताया जा रहा था। Jawan की रिलीज के बाद ‘गदर 2’ की स्क्रीन्स भी घटना तय था। जो फिल्म पहले हफ्ते 3500-3700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी वह अब चौथे हफ्ते में 21000 स्क्रीन्स से भी कम पर शिफ्ट हो गई है। हालांकि 2 घंटे 50 मिनट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल कर लिया है।
‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ‘गदर 2’?
सनी देओल की ‘गदर 2’ ने वैसे तो कई रिकॉर्ड तोड़े लेकिन वह शाहरुख खान की इसी साल जनवरी में रिलीज हुई ‘पठान’ का बाल भी बांका न कर सकी। न तो Pathaan के ओपनिंड के का रिकॉर्ड तोड़ पाई न ही टोटल कलेक्शन का। जी हां, ‘पठान’ ने पहले दिन इंडिया में 57 करोड़ का कारोबार किया था जबकि ‘गदर 2’ 40 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला था। अगर सनी देओल को शाहरुख खान का रिकॉर्ड तोड़ना है तो उन्हें घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा, जबकि वर्ल्डवाइड ये नंबर 1055 करोड़ से भी अधिक है। इन नंबर्स को देखने के बाद मुश्किल लग रहा है कि गदर 2 ये रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।