‘गदर: एक प्रेम कथा’ 22 साल बाद दोबारा थिएटर्स में रिलीज की गई, तो कई पुरानी यादें ताजा हो गईं। उन एक्टर्स की भी यादें उभर आईं, जिन्होंने सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म में जान फूंक दी थी, लेकिन अब इस दुनिया में नहीं हैं। आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
Gadar: Ek Prem Katha में और भी किरदार हैं, जिन्हें 22 साल बाद स्क्रीन पर देखकर एक बार फिर उनकी यादें ताजा हो गईं। लेकिन अफसोस, अब जब ‘गदर 2’ रिलीज होने जा रही है, तो वो इस दुनिया में नहीं हैं। यहां हम आपको ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस दुनिया को अलविदा कह गए।
1. अमरीश पुरी- 2005 में ब्रेन हैमरेज से निधन
अमरीश पुरी को भारतीय सिनेमा के अनमोल रत्नों में से एक माना जाता था। उन्होंने फिल्मों में पिता से लेकर चाचा तक के पॉजिटिव रोल किए, लेकिन स्टारडम विलेन बनकर ही मिला। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में एक्टर ने अमीषा पटेल यानी सकीना के पिता अशरफ अली का रोल प्ले किया था। इस रोल में अमरीश पुरी को काफी पसंद किया गया। लेकिन आज वह इस दुनिया में नहीं हैं। उनका 12 जनवरी 2005 में ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। बताया जाता है कि एक्टर myelodysplastic syndrome नाम के एक दुर्लभ ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे।
2. विवेक शौक- हार्ट अटैक से 2011 में मौत
‘गदर’ के दरम्यान सिंह को भला कौन भूल सकता है? तारा सिंह यानी सनी देओल के जिगरी यार के रोल में नजर आए विवेक शौक को हर किसी ने पसंद किया था। एक्टर ने ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में तारा सिंह की हर मुश्किल वक्त में मदद की। और ऐसी ही एक मुश्किल में दोस्त और उसके परिवार को बचाते हुए दरम्यान सिंह की मौत हो गई थी। फिल्म में ही नहीं, असल जिंदगी में भी विवेक शौक इस दुनिया से चल बसे। उनका 10 जनवरी 2011 में निधन हो गया। उन्होंने ‘गदर’ के अलावा कई फिल्मों में काम किया था। इनमें ‘दिल है तुम्हारा’, ‘हमको दिवाना कर गए’, ‘एतराज’ और ’36 चाइना टाउन’ जैसे नाम शामिल हैं। एक्टर ने कई पंजाबी फिल्में भी कीं। उन्हें जसपाल भट्टी का राइड हैंड माना जाता था। विवेक शौक की 2011 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
3. मिथिलेश चतुर्वेदी- 2022 में कार्डियक अरेस्ट से मौत
एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का भी ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में अहम किरदार था। वह इस फिल्म में पाकिस्तानी न्यूजपेपर इद्रिस के एडिटर के रोल में नजर आए थे। मिथिलेश चतुर्वेदी ने कई और हिंदी फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाए। वह कई टीवी सीरियलों का भी हिस्सा रहे। लेकिन अगस्त 2022 में उनका कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। मिथिलेश चतुर्वेदी ‘कोई मिल गया’, सत्या’, ‘रोड’, ‘कोई मिल गया’, ‘ताल’, ‘फिजा’, ‘बंटी और बबली’ और ‘कृष’ जैसी फिल्मों में नजर आए। वह वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में भी दिखे थे।
4. इशरत अली ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री
‘गदर: एक प्रेम कथा’ के काज़ी याद हैं? वही काज़ी, जो सकीना यानी अमीषा पटेल का सलीम अली से निकाह करवाने आते हैं? इस किरदार को एक्टर इशरत अली ने निभाया था। इशरत अली ने ‘गुंडा’, ‘चांद बुझ गया’, ‘डकैत’ और ‘दिल तेरा दिवाना’ जैसी कई फिल्में कीं। फिल्मों में इशरत अली को विलेन के किरदारों से स्टारडम मिला था। अपने तीन दशक से भी लंबे फिल्मी करियर में इशरत अली ने 150 से भी ज्यादा फिल्में की थीं। लेकिन अब इशरत अली एक्टिंग से दूर हैं। उन्होंने कुछ साल पहले फिल्मी दुनिया से खुद को अलग कर लिया था। अब वह आध्यात्म की राह पर हैं और पांचों वक्त नमाज़ पढ़ते हैं।
11 अगस्त को रिलीज होगी ‘गदर 2’
बात करें ‘गदर 2’ की, तो यह 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा पंकज त्रिपाठी, सिमरत कौर, मनीष वाधवा, लव सिन्हा और गौरव चोपड़ा नजर आएंगे। अनिल शर्मा की इस फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष भी हैं, जिन्होंने ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में सकीना-तारा के बेटे का रोल प्ले किया था।