उत्तर प्रदेश के अभिनीत मौर्य ने पूरे देश को गर्व करने की वजह दी है. अभिनीत ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी, माउंट एल्ब्रुस को फतह कर लिया है. यूपी के लाल ने यूरोप के सबसे ऊंचे शिखर पर तिरंग फहराया है. पूरे प्रदेश के लोग अभिनीत को बधाई दे रहे हैं. उप मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर हौसला बढ़ाया.
10 दिन में फतह किया माउंट एलब्रुस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माउंट एल्ब्रुस यूरोप की सबसे ऊंची चोटी है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 5,642 मीटर (18,510 फीट) है. 10 दिन में अभिनी ने ये पर्वत शिखर की चढ़ाई पूरी की. 22 अगस्त को उन्होंने सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर माउंट एलब्रुस पर तिरंगा फहराया.
कठिन परिस्थितियों में पूरी की चढ़ाई
ज़िला हरदोई के विकास खंड कोथावां के ग्राम पंचायत आंट-सांट निवासी हैं अभिनीत. NBT से बात-चीत के दौरान अभिनीत ने बताया कि उन्होंने मास्को से 1400 किलोमीटर दूर तरसकोल में बैस कैंप बनाया था. माउंट एलब्रुस की चढ़ाई के लिए वो 14 अगस्त की सुबह अपने गाइड सलाउद्दीन के साथ निकले. अभिनीत के साथ जापान, ईरान, थाइलैंड और अन्य देशों के 8 पर्वतारोही थे. चढ़ाई के दौरान कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन अभिनीत ने हर समस्या को पार किया और पर्वत शिखर तक पहुंचे.
बर्फ़ीले तूफ़ान से हुआ था सामना
अभिनीत ने बताया कि 21 अगस्त को उनका बर्फ़ीले तूफ़ान से सामना हुआ. रात के 10 बजे वो फ़ाइनल चढ़ाई के लिए बेस कैम्प से निकले कि अचानक बर्फ़ीले तूफ़ान से घिर गए. तकरीबन 20 मिनट तक वो ज़िन्दगी और मौत के बीच जूझते रहे. तूफ़ान के गुज़रने के बाद तापमान -25 डिग्री तक पहुंच चुका था और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही थी.
देश का नाम रौशन करने का जज़्बा हो तो हर समस्या घुटने टेक देती है. 22 अगस्त को सुबह 6 बजतक 8 मिनट पर अभिनीत माउंट एलब्रुस पर तिरंगा फहराया.