सोलन के शूलिनी विश्वविद्यालय में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता कवलजीत सिंह ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान अपने जीवन से जुड़े कई दिलचस्प किस्से साझा किए। उन्होंने खुलासा किया कि उनका मकसद बॉलीवुड में हीरो या विलेन बनने का नहीं था, बल्कि वह केवल मर्सिडीज कार खरीदने का सपना लेकर मुंबई आए थे। कवलजीत सिंह ने बताया कि उनका यह सपना तब टूट गया जब जर्मनी में फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने देखा कि वहां टैक्सी चालक भी मर्सडीज़ चला रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी सोच बदली और फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने के लिए मेहनत की। उन्होंने कहा कि इस इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिकने के लिए किसी भी कलाकार में बहुमुखी प्रतिभा होना बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्रों को भी अपने हुनर को निखारने और अलग पहचान बनाने की सलाह दी। बाइट बॉलीवुड अभिनेता कवलजीत सिंह
मर्सिडीज के सपने से बॉलीवुड तक: कवलजीत सिंह ने शूलिनी विश्वविद्यालय में खोले जिंदगी के राज
