चौक बाजार रहा विकास से अछूता, सड़क पर पड़े गड्ढों से परेशान स्थानीय दुकानदार

सोलन शहर का चौक बाजार विकास से कही ना कहीं अछूता रह गया गया हैं शहर के गंज बाजार सर्कुलर रोड और अन्य सभी बाजारों में टाइल्स लगाई गई है परंतु चौक बाजार का ही एक ऐसा हिस्सा है जहां आज तक ना टाइल्स लगी है और ना ही नालियों की अच्छी व्यवस्था की गई है साथ लगते दुकानदार रोमिल सानन का कहना है कि कई बार नगर निगम के अधिकारियों को इस बारे में सूचित करवा दिया गया गया है परंतु आज तक निगम के पार्षद और अधिकारियों ने इस बारे में कोई संज्ञान नहीं लिया बारिश के बाद सड़क पर पड़े गड्ढों में पानी भर जाता है और जैसे ही कोई बाइक गाड़ी वहां से निकलती है तो सारा गंदा पानी दुकानों के अंदर चला जाता है साथ ही गड्ढों में भरे पानी से अब बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है नगर निगम को इस बारे में भी सोचना चाहिए।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यहां पर खाने-पीने के साथ अन्य दुकानें भी है बारिश होते ही गड्ढों में भरा पानी दुकानों में चला जाता है नगर निगम जान बूझ का यहां ना ही नाली का काम करवा रही है और ना ही सड़क का। कई बार उन्हें इस बारे में बता दिया गया है पर आज तक इसका कोई हल निगम नही निकाल पाई।