स्वतंत्रता सेनानी दौलत राम संख्यान की 105वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
बिलासपुर।
मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी दौलत राम संख्यान की 105वीं जयंती के अवसर पर बिलासपुर के चंगर सेक्टर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनके बलिदान और स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान को याद किया गया।
कार्यक्रम में संख्यान परिवार के सदस्यों के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा, “देश को अंग्रेजों से आजाद कराने में स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका अमूल्य रही है। उनके बलिदान के कारण ही हम आज एक स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं। दौलत राम संख्यान जी का स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ा योगदान रहा।”
बंबर ठाकुर ने जयंती समारोह के आयोजन के लिए संख्यान परिवार का आभार व्यक्त किया और स्वतंत्रता सेनानी दौलत राम संख्यान की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनकी देशभक्ति और बलिदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दौलत राम संख्यान के आदर्शों और देश के प्रति उनकी निष्ठा को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।