फ्रीबीज से प्रभावित कांग्रेस सरकार का बजट

विवेक शर्मासोलन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के बजट को फ्रीबीज से प्रभावित बताया और इसे दिशाहीन करार दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने तीन घंटे की बजट प्रस्तुति में कई घोषणाएं कीं, लेकिन यह बजट बेरोजगारों, व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए कोई ठोस नीति पेश करने में विफल रहा। शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के नाम पर केवल जनप्रतिनिधियों को सशक्त किया, जबकि अवोकाडो, कीवी, फूल उत्पादकों, पोल्ट्री फार्म संचालकों, इनडोर मशरूम और केसर उत्पादकों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा ने  कहा कि हिमाचल की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्र की योजनाओं का सहारा लिया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस सरकार इन योजनाओं का नाम बदलकर अपनी उपलब्धि बता रही है। प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए कोई नीति नहीं बनाई गई और पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करते हुए रोड इंफ्रास्ट्रक्चर की अनदेखी की गई। शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि 400 से अधिक शिक्षण संस्थान बंद हो चुके हैं, जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है। बाइट भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *