प्रदेश में नहीं बांटी जानी चाहिए फ्री की रेवड़ियां : प्रदेश के विकास पर पड़ता है असर

Free sheep should not be distributed in the state: It affects the development of the state.

बिजली के बिलों में मिलने वाली सब्सिडी को सरकार ने हटा दिया है।  यह सब्सिडी केवल अब गरीब पात्र लोगों को ही मिलेगी।  इस निर्णय पर सोलन व्यापार मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने कहा  कि चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दल  बिना सोचे समझे फ्री देने की घोषणाएं कर देते है।  लेकिन उस फ्री के चक्कर पर प्रदेश को भारी हानि उठानी पड़ती है।  प्रदेश और देश में कुछ भी फ्री नहीं होना चाहिए लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं केवल फ्री मिलनी चाहिए ताकि देश  विकास की नई गाथा लिख सके।

व्यापार मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने कहा कि बिजली के बिलों पर सब्सिडी कांग्रेस ने देने की घोषणा की थी जिसका असर हिमाचल के विकास पर पड़ रहा था।  जो पैसा विकास पर खर्च होना चाहिए था वह सब्सिडी पर खर्च हो रहा था।  इस लिए फ्री की घोषणाएं पूर्ण रूप से बंद होनी चाहिए।  देश के प्रधानमंत्री ने भी यही संदेश दिया है कि फ्री की रेवड़ियां देश में नहीं बांटी जानी चाहिए। क्योकि इसका असर प्रदेश और देश के विकास पर पड़ता है।  उन्होंने कहा कि हिमाचल बिजली को पैदा करता है इस लिए यहाँ बिजली सस्ती होनी चाहिए।  संबंधित कंपनियों को सरकार द्वारा निर्देश दिए जाने चाहिए कि पर यूनिट बिजली को सस्ता किया जाए।  अगर यह निर्णय हो जाता है तो सब्सिडी की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।