एक युवक की मौके पर हुई मौत तीन युवक कमी रूप से हो घायल क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में प्राथमिक उपचार करने के उपरांत घायलों को एम्स बिलासपुर किया गया रेफर इस संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने की मामले की पुष्टि l
जिला बिलासपुर के चांदपुर में घटित हुई दुर्घटना में घायल हुए घ युवकों व क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर व एसपी कार्यालय परिसर के दृश्य l
बिलासपुर घुमारवीं सडक मार्ग पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के पास फिल्मी अंदाज में स्टंट करते हुए एक तेज रफतार से जा रहे मोटर साईकिल ने आगे जा रहे दो मोटर साईकिलो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर सायं कंदरौर की तरफ अरूण कुमार पुत्र दीप राज निवासी तरेड , गौरव पुत्र सुभाष निवासी तरेड व आकाश पुत्र नंद लाल निवासी तरेड तथा पंकज पुत्र हेमराज निवासी लुहणु कनैता अपने अपने मोटर साईकिल पर कंदरौर की तरफ से आ रहे थे कि जैसे ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के पास पहुंचे। तो वहां से अचानक एक तेज रफतारी से जा रहे एक मोटर साईकिल आगे जा रहे दो मोटर साईकिलों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वहां पर खडी कार ,स्कूटी व पिकअप को भी नुकसान पहुंचा है। इस हादसे में आकाश आयु19 वर्ष की मौत हो गई। जबकि अरूण कुमार पुत्र दीप राज निवासी तरेड , गौरव पुत्र सुभाष निवासी तरेड गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एम्स बिलासपुर रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। व शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। इस संदर्भ में अधीक्षक बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।