नागरिक अस्पताल राजगढ़ मे आशा कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Four-day training camp organized for Asha workers and health workers at Civil Hospital Rajgarh.

नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ में मानसिक स्नायु तंत्र एंव विकार सम्बन्धी देखभाल व बुजुर्गों के स्वास्थ्य देखभाल पर आशा कार्यकर्ताओं के लिए चार दिविसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । यह जानकारी देते हुये आशा प्रशिक्षण समन्वयक ममता शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान सी एच ओ नीतिका शर्मा , बी पी एम देव कौशल तथा व चित्रलेखा ने आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को बजुर्गो की पहचान करने तथा उनकी देखबाल की जागरूकता सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया ।जिसमे विशेष कर देखभाल की आवश्यकता वाले बुर्जुगों की पहचान , बुर्जुगों की सामान्य बीमारियां बुजुर्गो की देखभाल के लिए स्वास्थ्य संर्वधन स्वयं की देखभाल ,सेवा विस्तार ढांचा ,सामुदायिक स्तर पर बुर्जुगों की देखभाल के लिए आशा के प्रमुख कार्य ,मानसिक स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य विकारो का परिचय ,मानसिक स्वास्थ्य प्रोत्साहन, मानसिक प्राथमिक चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य विकारो के प्रकार ,सेवा वितरण ढ़ाचा आदि विषयो विस्तार से जानकारी दी गई । यह शिविर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा० उपासना शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया और 56 आशा कार्यकर्ताओ व 8 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया गया । उन्होंने बताया कि पुरे देश की आबादी का 8 प्रतिशत हिस्सा लगभग 10 करोड़ लोग 60 वर्ष की आयु के हो गये है । आशा तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को विशेषकर निराश्रित , गरीब व् अकेले बजुर्गो की पहचान करने का प्रशिक्षण दिया गया । ऐसे बजुर्गो के पास समय समय पर दौरा किया जाएगा । और समाज में जागरूकता फैलाई जायेगी । शैया ग्रस्त बजुर्ग रोगियों की घर पर ही देखरेख के लिए घर के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता इसकी जानकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता को देगी । और वे यह जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को देने के साथ साथ पोर्टल पर भी डालेंगे । बजुर्गो की सहायता के लिए संजीवनी नाम से एक समूह का गठन भी किया जायेगा । उन्होंने बताया कि शिविर में मानसिक विकारों सम्बन्धी जानकारी भी दी गयी ।।