स्पेस और साइंस में रूचि रखने वालों के साथ ही आम जनता के मन में भी एक सवाल अक्सर कौंध जाता है- क्या पृथ्वी के अलावा भी कोई ग्रह है जिस पर जीवन हैं? क्या कोई दूसरा ग्रह है जिस पर हम जैसे या हम से एडवांस्ड ‘इंसान’ रहते हैं? क्या एलियंस होते हैं? इन सवालों से जुड़ी कई कॉन्सपिरेसी थ्योरीज़ भी इंटरनेट पर बहस का विषय बन जाती है. इन सभी सवालों का एक विश्वसनीय जवाब मिला है. एक फ़िज़िस्ट का दावा है कि पृथ्वी पर दूसरी दुनिया की चीज़ मिली है.
पृथ्वी पर आए थे एलियंस?
Daily Mail
Daily Mail की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांस महासागर (Pacific Ocean) की तलहटी से एक वस्तु मिली थी. अब दावा किया जा रहा है कि ये पृथ्वी की नहीं बल्कि दूसरी दुनिया की है. हार्वार्ड यूनिवर्सिटी के फ़िज़िसिस्ट प्रोफ़ेसर एवी लोइब (Harvard Physicist Professor Avi Loeb) का दावै है कि पहली बार पृथ्वी पर इंटरस्टेलर स्पेस से एलियन मटैरियल (Alien Material from Interstellar Space) मिला है.
प्लेनेटरी साइंटिस्ट हम्बर्टो कैम्पिन्स (Humberto Campins) ने प्रोफे़सर एवी के दावों को समर्थन दिया है.
साइंटिस्ट्स का दावा है कि एक मेट्योराइट हमारे सौर मंडल के बाहर से आया और पृथ्वी पर टकराया.
फ़िज़िसिस्ट ने क्या कहा?
फ़िज़िसिस्ट प्रोफ़ेसर एवी का दावा है कि छोटे मटैलिक स्फ़ेयर्स मिले हैं. इनका कंपोज़िशन ऐसा है यानि ये ऐसे एलिमेंट्स से बना है, जो पृथ्वी पर नहीं पाए जाते. ये नैचुरल या मैन-मेड एलोएज़ से भी नहीं बना है. उनका ये भी कहना है कि 2014 में पापुआ न्यू गिनी के समुद्री तट पर जो उल्का पिंड (Meteorite) गिरा, वो एलिएन के यान से गिरा था.
प्लेनेटरी साइंटिस्ट हम्बर्टो कैम्पिन्स का कहना है कि ये जो चीज़ मिली है, उसका मटैरियल कंपोज़िशन एक दूर के एक्सोप्लेनेट या विशालकाय इंटरस्टेलर एस्टरॉयड का हो सकता है. फ़िज़िसिस्ट प्रोफ़ेसर एवी ने इस एक्सप्लेनेशन को गलत नहीं कहा लेकिन वो ये भी कह रहे हैं कि जो वस्तु मिली है उसे किसी ‘हाई इंटेलिजेंस’ वाले ने बनाया है.
वैज्ञानिकों के बीच मतभेद
Daily Mail
प्रोफ़ेसर लोइब के दावों के बाद से ही वैज्ञानिकों के बीच मतभेद हो गया है. कुछ एक्सपर्ट्स उनके दावे को सपोर्ट कर रहे हैं और कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ मैंचेस्टर के प्रोफ़ेसर माइकल गैरेट का कहना है कि दूसरे ग्रह के स्पेसक्राफ़्ट से कोई वस्तु पृथ्वी पर गिरी हो इसकी संभावना काफ़ी कम है.
कुछ वैज्ञानिक और प्रोफ़ेसर्स का ये भी कहना था कि अगर ये साबित हो जाता है कि एलियंस ने ये वस्तु फेंकी है तो इससे ज़्यादा खुशी की बात नहीं होगी. गौरतलब है कि अभी इस बात के सबूत न के बराबर हैं.