पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर जिला के बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समित की बैठक अध्यक्षता की

Former Union Minister Anurag Thakur presided over the meeting of District Development Coordination and Monitoring Committee at Bachat Bhawan in Bilaspur district.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने वीरवार को बिलासपुर जिला के बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।सांसद अनुराग ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कार्यों की प्रगति में सुधार लाने के लिए अधिकारियों से नई तकनीकों का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने योजनाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि योजनाओं में और सुधार लाया जा सके।सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक, विशेष रूप से अंतिम पंक्ति के लोगों तक, पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए और सभी योजनाएं पारदर्शी तरीके से लागू हों। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि परियोजनाओं की नियमित निगरानी की जाए और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।सांसद ठाकुर ने अधिकारियों से यह भी कहा कि 31 मार्च से पहले सभी योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाए।