पीसीसी महासचिव एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में बिलासपुर का दौरा करेंगे। वह दौरान गोबिंद सागर झील में वाटर स्पोटर्स गतिविधियों के शुभारंभ सहित अन्य करोडों रूपये की बहुप्रतिक्षित योजनाआंे का शिलान्यास करेंगे। वहीं, उन्होंने सदर भाजपा विधायक पर विकासात्मक योजनाओं पर रौडा अटकाने का आरोप लगाया है। वह यहां पर पत्रकारो को संबोधित कर रहे थे । उन्होने कहा कि कोलडैम से हरनोड़ा के लिए निर्मित की जा रही सिंचाई योजना का कार्य अगले चार महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसको लेकर गत दिवस उप.मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि हरनोड़ा सिंचाई योजना का कार्य 80 फीसदी तक पूरा हो चुका है लेकिन शेष बीस कार्य पिछली भाजपा के समय लटका रहा। अब इस कार्य को पूरा करने के लिए डिप्टी सीएम के समक्ष मांग रखी गई जिस पर उन्होंने मौके पर ही अफसरों को यह कार्य अगले तीन चार महीनों में पूरा करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही कोलडैम से जमथलए धौनकोठीए धारटटोहए पंजगाईंए बैरी व घागस इत्यादि क्षेत्रों के लिए उठाऊ सिंचाई योजना की 25 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है जिसे सरकार से मंजूरी मिल गई है। ऐसे में आने वाले समय में इस योजना पर काम शुरू होगा और समयबद्ध कार्य पूरा करवाकर जनता को समर्पित किया जाएगा। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने सदर भाजपा विधायक पर विकासात्मक योजनाओं पर रौडा अटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मल्यावर में पूर्व विधायक सुभाष ठाकुर के कार्यकाल में गोबिंदसागर झील पर स्वीकृत जीपयोग्य ब्रिज का कार्य शुरू हुआ था। जिसका कार्य दो वर्षो से बंद पडा है। इस मुददे पर भाजपा विधायक रोडा अटका रहे है। जिसके चलते सदर में विकास को गति नहीं मिल पा रही। माईनिंग फंड से पैसा स्वीकृत किए जाने की मांग रखी गई है ताकि इस ब्रिज का कार्य समयबद्ध पूरा किया जा सके