गारंटियों को लेकर पूर्व स्वास्थ मंत्री और चेयरमैन मुकेश शर्मा आमने सामने

 

गारंटियों को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ओर जोगिन्द्रा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा आमने सामने खड़े नजर आए। राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल की जनता से झूटे वादे किए । जिनमें से एक भी वादा सरकार पूरा नही कर पाई। उन्होंने नौजवानों, युवाओं, महिलाओं और बेरोज़गारों सभी से धोखा किया है । जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। वहीं चेयरमैन मुकेश शर्मा ने पलट वार किया और उन्हें कहा कि भाजपा पूरी तरह से बौखलाहट में है और वह प्रदेश के मुख्यमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान है।
जोगिन्द्रा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेताओं को अपने चश्मे का नम्बर बदलने की आवश्यकता है क्योंकि सरकार जो गारंटियां पूरी कर चुकी है वह उन्हें नज़र नही आ रही है। उन्होंने भाजपा को याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो गारंटियां दी थी वह पांच वर्ष के लिए थी। जिन्हें पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। इस लिए इन गारंटियों की भाजपा को चिंता करने की आवश्यकता नही है।