पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंडी में पी एम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर में मीडिया से रूबरू हुए

Former Chief Minister and Leader of Opposition Jairam Thakur met the media at PM Vishwakarma Training Center in Mandi.

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंडी में पी एम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर में मीडिया से रूबरू होते हुए। इस दौरान उन्होंने हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। आप भी सुनिए क्या कहा…

वहीं उन्होंने कहा कि इस योजना के लाभार्थियों के हुनर से ही देश का नवनिर्माण होने जा रहा है। केंद्र सरकार 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों-शिल्पकारों को योजना के अंतर्गत लाई है। इस योजना में प्रशिक्षण के बाद विश्वकर्मा भाई-बहनों को 23 लाख तक का बिना गारंटी ऋण तक उपलब्ध करवाया जाएगा।साथ ही इन्हें 15 हजार तक की टूलकिट, स्किल ट्रेनिंग और स्टाइपेंड भी तीन हजार रुपये तक प्रदान किया जा है। उन्होंने सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे कारपेंटर, मेसन, हस्तकला के कारीगरों से आह्वान किया कि आप केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर उनके साथ सदर के विधायक अनिल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, मेयर नगर निगम वीरेंदर भट्ट भी उपस्थित रहे।