हिमाचली धुनों पर झूमे विदेशी सैलानी! सोलन के विनसम होटल में मची धूम

सोचिए! जब रूस, ऑस्ट्रेलिया, नॉर्वे, ब्रिटेन, आयरलैंड, इंडोनेशिया और यूके जैसे देशों से आए पर्यटक हिमाचली गानों पर झूमने लगें, तो नजारा कैसा होगा? यही अद्भुत नज़ारा सोलन के विनसम होटल में देखने को मिला, जहां विदेशी सैलानियों ने हिमाचली संस्कृति में इस कदर रंग भर दिया कि वे खुद भारतीय ही नजर आने लगे!

बेशक उन्हें हिमाचली या भारतीय भाषा नहीं आती, लेकिन जब हिमाचल के सुरों की तान बजी, तो भाषा की दीवारें भी गिर गईं! हिमाचल आईडल सोहन सिंह के गानों पर विदेशी मेहमान ऐसे झूमे कि पूरा माहौल एक सांस्कृतिक महोत्सव में बदल गया।

विदेशियों ने की हिमाचली संगीत की तारीफ!

सोहन सिंह ने बताया कि विनसम होटल में दस देशों के सैलानी मौजूद थे और उनके मनोरंजन के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जब हिमाचली धुनों की गूंज उठी, तो हर विदेशी मेहमान अपने कदम रोक न सका और सभी झूमने लगे। उन्होंने हिमाचली संगीत को “सुरों का जादू” बताया और इसे एक अविश्वसनीय अनुभव करार दिया।

सोलन बनेगा नया पर्यटन हब?

विनसम होटल का यह प्रयास न केवल विदेशी पर्यटकों को हिमाचल की संस्कृति से जोड़ रहा है, बल्कि यह सोलन को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभारने की दिशा में भी बड़ा कदम साबित हो सकता है। अगर इसी तरह अन्य होटल और व्यवसायी भी पर्यटन को बढ़ावा दें, तो वह दिन दूर नहीं जब सोलन हिमाचल का नया पर्यटन हॉटस्पॉट बन जाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *