सोलन, – सोलन जिला में खाद्य आपूर्ति विभाग राशन वितरण व्यवस्था को सुचारू और समयबद्ध बनाने के लिए लगातार सक्रिय है। विभाग ने 345 राशन डिपो के माध्यम से 1.37 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को राहत देने का जिम्मा उठाया है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्रवण कुमार ने जानकारी दी कि विभाग की ओर से सभी आवश्यक राशन वस्तुएं डिपुओं में उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिले में राशन का वितरण हर माह के पहले और दूसरे सप्ताह में सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र परिवार वंचित न रहे।
श्रवण कुमार ने जनता से ई-केवाईसी जल्द करवाने की अपील की है। जिन लाभार्थियों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वे घर बैठे विभाग की मोबाइल ऐप के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ई-केवाईसी से उपभोक्ताओं को भविष्य में कई प्रकार के लाभ मिलेंगे और उनका रिकॉर्ड भी अपडेट रहेगा। विभाग ने अपने गोदामों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री का स्टॉक उपलब्ध करवाया है। समय-समय पर इनका वितरण डिपुओं के माध्यम से किया जा रहा है, ताकि कोई भी नागरिक अनाज जैसी मूलभूत आवश्यकता से वंचित न रहे।\