त्यौहारी सीजन के लिए अलर्ट हुआ खाद्य सुरक्षा विभाग
खाद्य सुरक्षा विभाग ने त्योहार से पहले दुकानों में छापेमारी करनी शुरू कर दी है। हाल ही में एक दर्जन के करीब मिठाइयों के सैंपल भी विभाग की ओर से भरे गए हैं।
इन्हें जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट और एफएसएसएआई से प्रमाणित लैब में जांच के लिए भेजना शुरू कर दिया है। वहीं आगामी दिनों में भी विभाग की ओर से सैंपल भरे जाएंगे। इसके लिए जिलेभर में दो टीम बनाई है। यह टीमें जिले भर में निरीक्षण करेगी। इसी के साथ शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग नगर निगम की ओर से सैंपल भरे जाएंगे।
अरुण चौहान खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने बताया कि त्योहार से पहले मिठाई दुकानों में विभागीय टीम ने निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए विभाग ने दो टीम बनाई है। सैंपल भी भरे जा रहे हैं। सैंपल के फेल होने पर और नियमानुसार खाद्य पदार्थ न बनाने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
जिले में दूध, जूस और लस्सी का सैंपल फेल
जिले में त्योहारों से पहले ही दूध, जूस और लस्सी के सैंपल फेल हो गए हैं। विभाग ने सभी संबंधित लोगों को 30 दिन का नोटिस भेज दिया है। इस बीच संबंधित लोग पुन: सैंपल जांच के लिए भी अपील कर सकते हैं। यह सैंपल हाल ही में भरे गए थे। जिन्हें जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजा था। जहां से रिपोर्ट आने पर यह सैंपल फेल पाए गए। नोटिस पर संतोषजनक उत्तर न आने पर विभागीय टीम की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।