खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने ईकेवाईसी न करने वाले राशन कार्ड धारकों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। ईकेवाईसी न करवाने वाले कार्ड धारकों के कार्ड अस्थाई तौर पर ब्लॉक कर दिया है। इनकी कुल संख्या 2431 है, इसमें सदर में 533, घुमारवीं में 1292, झंडूता में 229 और श्री नयना देवी जी में 377 शामिल हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के जिला नियंत्रक ब्रिजेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से पिछले लंबे समय से उपभोक्ताओं से बार बार राशनकार्ड की ई-केवाईसी करवाए जाने की अपील की जा रही थी। मगर कई उपभोक्ता इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। कुछ उपभोक्ताओं की लापरवाही के चलते 87 परसेंट राशनकार्डों की ईकेवाईसी हो सकी। कार्ड ब्लाक करने के बाद अब जिले में राशनकार्ड धारकों की संख्या 114238 रह गई है। जबकि, पहले यह संख्या 116669 थी। उन्होंने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता को अपना राशनकार्ड अनब्लॉक करवाना होगा तो उन्हें विभागीय औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।