अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले में लोक नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Folk dance competition organized in International Shri Renuka Ji Fair

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले के तीसरे दिन बुड़ाह लोकनृत्य दलों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ऐतिहासिक रेणु मंच पर हुई इस स्पर्धा में जिला सिरमौर के पारंपरिक लोकनृत्य “बुड़ाह” की बेहतरीन प्रस्तुतियां पेश की गईं. इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी नाहन राजीव सांख्यान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस प्रतियोगिता में गिरिआर हाटी कला मंच पाब बुड़ाह दल ने पहले स्थान पर बाजी मारी. जबकि, शिरगुल बुड़ाह लोकनृत्य दल अंधेरी दूसरे और लोकनृत्य दल सैंज तीसरे स्थान पर रहा. इसमें शिरगुल कला मंच घाटों, बुड़ाह लोकनृत्य दल सैंज, पारंपरिक लोक नृत्य दल हानत, गोगा वीर सांस्कृतिक कला मंच पखवान गणोग, गुगा महाराज बुढ़ियात सांस्कृतिक क्लब क्यारका, बुड़ाह दल ऊंचा टिक्कर, भद्रास दल गनोग और शिरगुल बुड़ाह लोकनृत्य दल अंधेरी के कलाकारों ने स्पर्धा में हिस्सा लिया.