सावन का पहला सोमवार , भक्तों ने की शिव की अराधना

First Monday of Sawan, devotees worshiped Shiva

सनातन धर्म में श्रावण मास को भगवान शिव की भक्ति के लिए विशेष माना गया है. शास्त्रीय मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना से जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति तो होती ही है, सावन का महीना आज से शुरू हुआ है और ही सावन का पहला सोमवार भी है ।वहीं आज सरकाघाट की नागा बाबा की तपोस्थली भूमि पर शिव मंदिर में भक्तों का तांता सुबह से लगा रहा । वहीं मंदिर में खीर भंडारे का आयोजन भी किया गया। मंदिर पुजारी बाबा लक्ष्मी नारायण ने कहा कि भगवान शिव की पूजा के लिए और खास तौर से वैवाहिक जीवन के लिए सोमवार की पूजा की जाती है. सावन के सोमवार को शिव जी की पूजा सर्वोत्तम होती है. इसमें मुख्य रूप से शिव लिंग की पूजा होती है और उस पर जल तथा बेल पत्र अर्पित किया जाता है.