परवाणु नगर परिषद को मिले पहले ई वाहन में लगी आग

परवाणू नगर परिषद को कुछ दिन पहले ही प्रदेश की पहली ई कार मिली थी। जिसमें तकनीकी खराबी के चलते नगर परिषद की पार्किंग में खड़ी गाड़ी मे आग लग गई। अग्नि विभाग को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर चन्द मिनटों में काबू पा लिया। गाड़ी का इंजन पूरी तरह जल गया है।मिली जानकारी अनुसार गाड़ी का पंखा कल रात से चल रहा था बन्द न होना इसका कारण हो सकता है। जाँच जारी है