महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में एक RPF कॉन्स्टेबल ने अपने ASI पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. इस फायरिंग में तीन आम नागरिकों की भी मौत हुई है. आरोपी कॉन्स्टेबल का नाम चेतन बताया जा रहा है जबकि मृतक ASI का नाम टीकाराम मीणा था.
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने चेतन को मीरा रोड से गिरफ़्तार कर लिया है. फिलहाल सभी डेड बॉडीज को शताब्दी अस्पताल में रखा गया है.
ANI की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ये घटना सोमवार सुबह 5 बजे घटी. फायरिंग पालघर और मुंबई के बीच में पड़ने वाले दहिसर में हुई. ट्रेन उस समय दहिसर में थी. चेतन ने चलती ट्रेन में ASI पर फायरिंग की जिसमें तीन लोग भी मारे गये. चेतन को मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है. गोली मारने के तुरंत बाद ही वो दहिसर में ही चलती ट्रेन से कूद गया. उसे पुलिस ने बाद में पकड़ा.
अभी तक घटना का कारण सामने नहीं आया है. चेतन कुमार चौधरी पुलिस की गिरफ़्त में है.
PTI से बात करते हुए पश्चिम रेलवे के DRM नीरज वर्मा ने कहा कि वो मृतकों के परिवार की पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने सभी मेडिकल सहायता और मुआवज़ा देने की बात कही.