PGI चंडीगढ़ के नेहरू अस्पताल में आग, मरीज सुरक्षित

मंगलवार तड़के पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ के नेहरू अस्पताल की पहली मंजिल पर आग लगने का समाचार मिला है। जानकारी के मुताबिक आग को तुरंत बुझा दिया गया और जानी नुकसान की खबर नहीं हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) के निदेशक डॉ. विवेक लाल के हवाले से बताया, “आग कंप्यूटर रूम में लगी जो फैल गई।

अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और तमाम  मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क को पीजीआई चंडीगढ़ से हिमाचल के नाहन के रहने वाले विनीत ने बताया कि देर रात आग लगने की वजह से अफरातफरी पैदा हो गई है। गायनी वार्ड को नुकसान हुआ है, शीशे तोड़कर मरीजों को निकाल लिया गया था। आग पहली मंजिल से ऊपर की तरफ फैली।