सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के कैन्टीन में बीती रात लगभग 2 बजे आग लग गई। इस घटना में कैन्टीन में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे लगभग 10 लाख रुपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है।
कैन्टीन का संचालन उदय ठाकुर नामक व्यक्ति द्वारा किया जाता था। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने के प्राथमिक कारण के रूप में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। हालांकि, नुकसान का आकलन और आग लगने के सही कारणों की जांच अभी जारी है। इस घटना से विश्वविद्यालय समुदाय में शोक की लहर है।
