सरकारी राशन डिपु में लगी आग, डेढ़ लाख का सामान जलकर खाक

राजधानी के ठियोग उपमंडल से अग्निकांड का मामला सामने आया है, जहां सरकारी राशन डिपु  की दुकान जलकर खाक हो गई है।

जानकारी के अनुसार हादसा वीरवार को प्रेम घाट में सरकारी राशन डिपु की दुकान में पेश आया। अचानक आग लगने से भारी मात्रा में खाद्य सामान जलकर खाक हो गया। अग्निकांड की घटना सुबह 10 बजे के करीब सामने आई। सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक राशन डिपु में रखा अधिकतर सामान जलकर खाक हो चुका था।

फूड सप्लाई इंस्पेक्टर मति रंजना सूद ने बताया कि इस डिपु का संचालक पुनीत कुमार है। आग लगने से एक से डेढ़ लाख के नुकसान का अनुमान है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट पाया गया है। ठियोग पुलिस अग्निकांड के कारणों की जांच कर रही है।