चुनाव परिणाम विश्लेषण पर एफआईआर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता पर सीधा हमला

FIR on election result analysis is a direct attack on the freedom of the fourth pillar of democracy.

हरियाणा चुनाव परिणाम के विष्लेशण को लेकर धर्मशाला से चलने वाले वेब पोर्टल दी न्यूजराडार में 8 अक्तूबर को प्रकाषित समाचार को लेकर उपरोक्त धारा के संबंध में मुकदमा दर्ज करने के विरोध में पत्रकारों के विभिन्न संगठनों की ओर से प्रेस क्लब ऑफ मंडी द्वारा उपायुक्त मंडी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस दौरान हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी के संस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार बीरबल शर्मा ने कहा कि ऐसा करना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। सभी मीडिया कर्मी इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं और प्रदेश सरकार से अनुरोध करते हैं कि प्रदेश सरकार व मीडिया कर्मियों के बीच जो सौहार्दपूर्ण वातावरण बना हुआ है उसे बरकरार रखने के लिए इस मुकदमे को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं, विकास के कार्याें व रोजाना के लिए जाने वाले जनहित के निर्णयों व जरूरी सूचनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम हिमाचल के मीडिया कर्मी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कर रहे हैं। यदि इसमें कहीं सरकार को ऐसा लगता है कि गलत प्रकाशन हुआ है या किसी ने दुर्भावना से सरकार को नुकसान पहुंचाने का काम किया है तो उसका खंडन किया जा सकता है, उसे लेकर पक्ष रखा जा सकता है मगर मुकदमा दर्ज करना जहां माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के विपरीत है वहीं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आजादी पर भी गहरा प्रहार है। उन्होंने आग्रह है किया है कि इस मुकदमे को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए ताकि सरकार व मीडिया के बीच आपसी संबंध मधुर बने रहें। उन्होंने कहा की हमारा मानना है कि यदि इस मुकदमे को वापस नहीं लिया जाता है तो आने वाले समय में इसे लेकर पूरे प्रदेश के मीडिया कर्मी एक जुट होकर कोई कठोर निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने
अनुरोध किया है इसका कड़ा संज्ञान लें और तुरंत एफआईआर को रद्द करवाएं।