वित्तिय कुप्रबधन से हिमाचल में खड़ा हुआ आर्थिक संकट,लोग खुद रखे अपना ध्यान

Financial mismanagement has created economic crisis in Himachal, people should take care of themselves

हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट के चलते कर्मचारियों को वेतन सरकार नही दे पा रही है। वही इसको लेकर भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने सरकार पर निशाना साधा है ओर सरकार का वित्तिय कुप्रबधन की वजह से वित्तिय संकट खड़ा होने की बात कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार हुआ है कि कर्मचारियों को वेतन और पेंशनरों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है। प्रदेश में आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार को किसी की कोई चिंता नही है लोगो को खुद अपना ध्यान रखना पड़ेगा। सरकार वित्तिय प्रबधन सही से नही कर पाई है। दो सौ करोड़ जो नाबार्ड के तहत मिला था वो वापिस चला गया। योजना आयोग से भी सही जानकारियां छुपाई गई 15 सो महिलाओं देने का वादा किया था लेकिन ये कहा से दिया जाएगा उसकी जानकारी नही दी गई। पहले कहा गया कि सब महिलाओं को दिया जाएगा और अब बंदिशें लगा दी जिन महिलाओं को दिया जा रहा है उनसे भी वापिस लिया जा है ।