सोलन में सलोगडा के समीप कार और जीप में भीषण टक्कर

सोलन में सलोगडा के समीप कार और जीप में भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों चालक हल्के रूप में घायल बताए जा रहे है। इस घटना के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर दोनों तरफ काफी लम्बा जाम देखा जा रहा है। फिलहाल इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। गौरतलब है कि इस सलोगडा के समीप आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं आम हो चली है। जिसका सबसे बडा कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग निर्माण प्रबंधन की है। क्योंकि फोरलेन होने के बावजूद भी ज़्यादा तर एक सडक पर ही ट्रेफिक खोला गया है। जिसकी वजह से चालक हमेशा उलझन में रहता है और इस तरह की घटनाएं हो जाती है।