शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं! ठोड़ो मैदान के समीप डॉग AB सेंटर का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने ही वाला था कि इससे पहले ही चोरों ने इस पर अपना कहर बरपा दिया। निर्माणाधीन भवन से चोर दरवाजे, खिड़कियां तक चुरा ले गए। चोरी की इस वारदात में करीब 40,000 का सामान गायब हो गया है। गौर तलब है कि नगर निगम द्वारा कबाड़ी माफिया पर लगाम लगाने के लिए कई नीतियां बनाई गई थीं, लेकिन उनका सही क्रियान्वयन न होने की वजह से यह घटना घटी। आशंका जताई जा रही है कि किसी कबाड़ का धंधा करने वाले ने इस चोरी को अंजाम दिया है।नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर विमला देवी के अनुसार, चोर बेहद चालाकी और सफाई से गली से होते हुए भवन में घुसे। खिड़कियों से शीशे निकाले, एल्यूमिनियम तोड़ा और उसे बोरियों में भरकर ले गए। इस इमारत में कैमरे नहीं लगे थे, जिससे चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी है और जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। बाइट नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर विमला देवीसवाल यह उठता है कि जब शहर के बीचों-बीच इस तरह की चोरी हो सकती है, तो बाकी जगहें कितनी सुरक्षित हैं? आखिर कब तक शहर में चोरों का आतंक चलता रहेगा?