लहसुन की फसल मे बीमारी लगने से किसान हुए चिंतित

 

जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों मे इन दिनों लहसुन की फसल मे फैल रही बीमारी से किसान चिंतित है

किसानो नें निम्लिखित दवाइयो के उपचार करते हुए लहसुन की बीमारी पर रोकथाम नहीं हो रहा है जबकि किसानो नें समय समय पर दवाइयो के छिड़काव कर रहे है फिर भी बीमारी रुकने के नाम नहीं ले रही है किसानो नें बताया की हमने बीमारी की रोकथाम के लिए निम्नलिखित दवाइयो के प्रयोग कर रहे है जिसमे की सोभला (SOBLA), ORGK -K, प्रीमियम ऑर्गनिक, CHLORPYRIPHOS, ACTION – 505, TILT, निराडोल, फूली कौन, नेटिबो, स्लोमोन, कस्टुडियॉ, डाइथेंन M-45, जिसप्रकार से उपयोग विधि दर्षाई गईं है एक पम्प स्प्रे में नोटिवो-12 ग्राम ,सेलोमेन- 20 ml , कस्टुडियॉ -20 ML ,के स्प्रे किया जा रहे है

किसानो नें बताया की लहसुन में पीला पन ,पत्तों के निचले स्तर पर धब्बे दाने दार जैसी भयकर बीमारी फेल रही है

जबकि स्प्रे का यह पांचवा दौर चल रहा है और बीमारी रुकने के नाम नहीं ले रही है

किसानो की नकदी फसले लहसुन मटर ,आलू आदि है

किसानौ नें समय समय पर निदाई गुडाई एवं सिचाई की बड़ी मेहनत की है जबकि किसानो की अजिबिका मुख्य साधन कृषी है
किसानो की माँग है की कृषि विशेषज्ञय द्वारा क्षेत्र मेंकृषि जागरूक केम्प लगाया जाए ताकि बीमारी के संदर्भ में पूरी जानकारी मिल सके व उपचार हेतु दवाइयां की जानकारी व मिट्टी की भी जांच हो सके ताकी भविष्य में अन्य फसलों को बीमारी उत्पन्न न हो सके