बाइट_ हरिकिशन
किसान।
https://we.tl/t-qyGmir6FAW
किसान देश की आर्थिकी की रीढ़ है। किसान ही है जो देश की अर्थव्यवस्था को चलाने में अपना 80%योगदान देते है,किसानों का इतना योगदान होने के बावजूद भी इस समय देश के किसान सरकार की नीतियों से नाखून नजर आ रहे है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देश भर के किसान बीते कुछ समय पहले भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे परंतु आज तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो सकी जब इस बारे में जिला के किसानों से बात की तो हरि कृष्ण का कहना है कि जैसे ही चुनाव आते हैं तो प्रत्याशी तो हमारे पास आते हैं और हमें आश्वासन भी देते हैं कि हमारी मांगों को सुना जाएगा परंतु जैसे ही चुनाव खत्म होते हैं उसके बाद किसानों की मांग कोई नहीं सुनता परंतु इस बार ऐसा नहीं होगा इस बार लोकसभा चुनाव में किसान अपनी एकजुटता दिखाएंगे औरजो राजनीतिक दल हमारी मांगों को सुनेगा उन्हें ही हम वोट देंगे ,,
तो वहीं अन्य किसानों का कहना है कि फोर्थ क्लास के कर्मचारी भी 2 दिन धरना प्रदर्शन कर सरकार से अपनी मांगों को मानव लेते हैं परंतु किसान तो कई दशकों से अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं परंतु आज तक कोई सुनवाही नहीं हो सकती, इस बार किसान एकता संगठित होकर उन्ही को चुनेंगे जो हमारी मांगों को सुन कर उन्हे पूरा करेंगे।