अक्षत पैदा करने वाले किसानों को रुलाए जा रहे खून के आंसू

सोलन में आम आदमी के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने इस मौके पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि देश की  आर्थिकी किसानों पर टिकी है। लेकिन देश का अन्नदाता आज सड़कों पर है जिसे केंद्र सरकार  द्वारा खून के आंसू रुलाए जा रहे हैं । उन पर मामले दर्ज किए जा रहे है। उन पर लाठियां भांजी जा रही है जो बेहद गलत है। उन्होंने कहा कि अन्नदाता पर अन्याय नही सहा जाएगा । इसी लिए आज देश में मज़दूर, किसान, आम आदमी पूर्ण रूप से दुखी है और सड़कों पर है

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता  राजीव शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर अत्याचार  किए जा रहे हैं । किसान हितेषी बनने वाली भाजपा सरकार किसानों  की मांगों को मानने के लिए तैयार नही है। उनके आंदोलनों  ओर संघर्ष को दबाना चाह रहे है। भाजपा सरकार ने प्रदेश भर में अक्षत बांटा लेकिन यह अक्षत भी देश के अन्नदाता ने उगाया है। लेकिन केवल भाजपा चुनाव की राजनीति करती हैं।  उसको आम जनता से कोई लेना देना नही है।