ज़रूरत के समय बारिश न होने से किसानों को हुआ भारी नुक्सान

Farmers suffered huge losses due to lack of rain at the time of need.

जब बादल बरसने चाहिए थे तब बारिश हुई नहीं अब हो रही बारिश से किसानों को अधिक फायदा होने वाला नहीं है। किसानों का मानना है कि आज के समय में किसान मौसम की मार से प्रभावित है और उन्हें मौसम की वजह से खासा नुक्सान उठाना पड़ा है। वहीँ खासतौर पर टमाटर की फसल बेहद प्रभावित हुई है। शुरूआती तौर पर किसानों को फसल के दाम बेहद अच्छे मिले लेकिन उसके बाद में जैसे ही बरसात हुई उनकी फसल को काफी नुक्सान पहुंचा और उनकी फसल के दाम गिर गए।

किसानों के जानकारी देते हुए बताया कि जब किसानों को पानी की बेहद आवश्यकता थी था बारिश हुई नहीं लेकिन आज कल उन्हें पानी की इतनी आवश्यकता नहीं है और आज कल बारिश हो रही है जिसकी वजह से उनकी फसलों को नुक्सान हो रहा है। कई तरह की बिमारियों की समस्या उत्प्पन हो सकती है। इस लिए आज कल की बारिश से किसान परेशान है।