जिला सिरमौर मंडल श्री रेणुका जी के विकास खड़ सगड़ाह क्षेत्र में लगभग 20 दिनों से बारिश न होने के कारण किसानों की मक्की सहित नगदी फसलें बर्बाद हो रही है। जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी छा रही है। क्षेत्र में अधिकतर लोगों का व्यवसाय खेतीबाड़ी है किसान मक्की सहित, अदरक,टमाटर,खीरा, बीन, धनियां आदि नगदी फसलें उगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। लेकिन इस बार लंबे समय से बारिश न होने की वजह से किसानों की मक्की की फसल के साथ नगदी फसलें सुख कर बर्बाद हो रही है। जिसे देखकर मायूस होने के अलावा किसानों के पास और कोई चारा नहीं है। किसानों विजय कुमार, राजू, उमादत, देवदत शर्मा,जयदत,कपिल शर्मा, आदि का कहना है कि बड़े सालों बाद ऐसा सुखा देखने को मिल रहा है। कि बारिश न होने की वजह से फसलें बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक गर्मी के कारण अजीब सी उमस पैदा हो गई है अगर कुछ दिनों तक मौसम के ऐसे ही हाल रहे तो सारी फसलें बर्बाद हो जाएगी। किसानों को अपने परिवार के पालन।पोषण की चिंता सता रही है। बहुत से किसान खेतीबाड़ी छोड़ने का मन बना रहे है।किसानों का कहना है कि क्षेत्र में अधिकतर लोगों का व्यवसाय खेतीबाड़ी पर निर्भर है