टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. टमाटर उनकी पहुंच से दूर हो गया है और इसके बिना पकवान भी फीके लगने लगे हैं. मगर, किसानों के लिए यह किसी जैकपॉट से कम नहीं है. टमाटर की कीमतों में वृद्धि होने के बाद किसानों को खूब फायदा पहुंचा है.
किसान ने टमाटर बेचकर खरीदी SUV
इस बीच कर्नाटक से एक ऐसी ही खबर सामने आई है, जहां एक किसान ने टमाटर बेचकर SUV खरीद ली और वह अब अपने लिए दुल्हन तलाश रहा है. किसान का कहना है कि अब उसके पास पैसे हैं और वह बेहतर जिंदगी गुजार सकता है. उसने टमाटर बेचकर तगड़ा मुनाफा कमाया है.
दरअसल, कर्नाटक के चामराजनगर तालुक स्थित लक्ष्मीपुर निवासी राजेश ने अपने 12 एकड़ खेत में टमाटर की खेती की थी. उन्होंने लगभग 800 बैग टमाटर बेचे. टमाटर की कीमतों में आई अचानक से वृद्धि ने राजेश को तगड़ा मुनाफा कमवाया. वे 800 बैग टमाटर बेचकर तक़रीबन 40 लाख रुपए कमा चुके हैं.
दुल्हन की है तलाश
DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन पैसों से राजेश ने एक SUV कार खरीदी है. राजेश का कहना है कि अगर टमाटर के दाम में इसी तरह की वृद्धि होती रही तो वह एक करोड़ रुपए तक कमा सकते हैं. हालांकि, अभी उन्हें अपने लिए एक दुल्हन की तलाश है.
राजेश के मुताबिक, उनके पास पैसे हैं. वह बेहतर लाइफ गुजार सकते हैं. उनका कहना है कि सरकारी नौकरी न होने की वजह से उन्हें कई बार रिजेक्ट कर दिया गया. अधिकतर घर वालों को अपनी बेटी के लिए सरकारी या फिर कॉर्पोरेट नौकरी वाले लड़के की तलाश होती है. मगर, सही से खेती की जाए तो एक किसान सरकारी कर्मचारी से अधिक पैसा कमा सकता है.
फ़िलहाल, टमाटर बेचकर राजेश के पास पैसों की कमी नहीं है. वह अपनी SUV कार से अपने लिए दुल्हन की तलाश करेंगे. इसके साथ ही राजेश अब एक बेहतर जीवन गुजार सकेंगे.