आज रातभर लगाते रहे शुद्ध घी से ढालकर बनाये गये माखन का लेप
करीब 25 क्विंटल माखन का लगाया गया लेप
इसी लेप के साथ शुरू हुआ दो दिवसीय जिलास्तरीय घृत पर्व का शुभारंभ
शास्त्रों के मुताबिक देवासुर संग्राम के दौरान मां शक्ति देवी ने की थी देवताओं की रक्षा
इस युद्ध में मां भगवती को आए थे शरीर में घाव
देवताओं ने मां भगवती के घावों को दूर करने के लिए लगाया था माखन का लेप
देवताओं द्वारा आदिकाल में शुरू की गई इस प्रथा का इहकाल में भी हो रहा निर्वहन
कांगड़ा के मशहूर शक्तिपीठ मां ब्रजेश्वरी देवी को भक्त आज भी लगाते हैं माखन का लेप
करीब 25 से 30 क्विंटल माखन का लगाया जाता है लेप
एक सप्ताह के बाद फिर लेप को निकालकर लोगों में किया जाता है आबंटित
चर्म रोगों के लिए इस लेप को बताया जाता है बेहद ही असरकारक
बिचित्र शर्मा, न्यूज़ 18 धर्मशाला