सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए दिए 05 लाख रुपए
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मेले, उत्सव व त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक है। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देलगी में श्री मंगला माता मेले में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने इससे पूर्व श्री मंगला माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि व स्वास्थ्य की कामना की।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेले, उत्सव व त्यौहार हमारी प्राचीन व समृद्ध संस्कृति की पहचान है। मेलों से जहां लोगों में आपसी मेल-जोल बढ़ता है वहीं युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रू-ब-रू होना का अवसर भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि मेले व उत्सवों से व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ती जिससे क्षेत्र की आर्थिकी सुदृढ़ होती है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के इस युग में लोगों के बीच भाईचारे बढ़ाने के लिए मेले व त्यौहारों की महत्वता और अधिक बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है और किसी भी समाज के विकास में लोगों की एकजुटता महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो को समयबद्ध पूर्ण करने के लिए प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित बनाए ताकि विकास की गति को तेज किया जा सके।
डॉ. शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषि सवंर्धन योजना, हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण संवर्धन परियोजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना जैसी योजनाएं आरम्भ की गई है ताकि किसानों की आर्थिकी और सुदृढ़ हो सके।
उन्होंने श्री मंगला माता मंदिर मैदान के समीप सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 05 लाख रुपए देने की घोषणा की।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी, ग्राम पंचायत देलगी की प्रधान प्रोमिला शर्मा, ग्राम पंचायत देलगी के उप प्रधान सीता राम, बीडीसी सदस्य सुषमा, कृषि उपज विपणन समिति सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर, सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजीव ठाकुर, देवेन्द्र शर्मा, श्री मंगला माता मंदिर समिति के प्रधान रमेश कुमार, मेला समिति के प्रधान नरेश ठाकुर, एस.डी.पी.ओ. परवाणू मेहर पंवार, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट गोपाल चंद शर्मा, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा ग्रामीण उपस्थित थे।