मंडी डाइट संस्थान में दिव्यांग बच्चों को वितरित किये गए फेब्रिकेटेड आइटम्स

Fabricated items distributed to disabled children at Mandi Diet Institute

समग्र शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को जोकि विशेष आवश्यकता वाले होते हैं उन्हें फेब्रिकेटेड आइटम्स जैसे विशेष प्रकार के जुटे व् अन्य उपकरण किये जाते हैं। इसी कड़ी में आज नाहन के डाइट संस्थान में जिला भर से चयनित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को ये सामान वितरित किये गए। इससे इन बच्चों को चलने फिरने में सुविधा मिलेगी। ये विशेष आवश्यकता वाले बच्चे अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे और बहुत प्रसन्न भी नजर आये। डाइट संस्थान के प्रधानाचार्य हिमांशु भारद्वाज ने बतायाकि सरकार की योजना के अनुसार इन दिव्यांग बच्चों की पहचान करने के बाद इन्हे जरूरत अनुसार ये फेब्रिकेटेड आइटम्स दिए जा रहे हैं ताकि इन बच्चों को सुविधा मिल सके। इन बच्चों के लिए व्हील चेयर पहले ही इनके शिक्षा खंडों में भेज दी गयी हैं और आज इन्हे अन्य सहायक सामग्री दी जा रही है।