सूखी ठंड के कारण आँखों की बढ़ रही बीमारियां

Eye diseases increasing due to dry cold

सोलन में लगातार सूखी ठंड पड़ रही है यह सूखी ठंड कई तरह की बीमारियों को जन्म देती है लेकिन अगर थोड़ी सी भी सावधानी रखें तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है इसमें से एक मुख्य बीमारी आंखों की है इस शुष्क ठंड का सीधा असर आंखों पर  पड़ता है यह दावा  सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात नेतृत्व विशेषज्ञ  गुंजन साहनी ने किया है।  उन्होंने बताया कि  आज कल बारिश न होने की वजह से वातावरण में अधिक प्रदूर्षण होता है इस प्रदूर्षण से आँखों को बचा कर रखना चाहिए।
नेत्र विशेषज्ञ गुंजन साहनी  ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सूखी ठंड पड़ने की वजह से  प्रदूर्षण अधिक हो जाता है।  आँखों में भी सूखा पण आने लगता  है इस लिए  आँखों को  बार-बार  झपकाते  रहना चाहिए उन्होंने बताया कि अगर आँखों में सूखापन आता है तो वह  कई  बीमारियों को जन्म देता है जिसकारण  आंखों में जलन  महसूस की जाती है और  जिसकी वजह से  आंखें लाल होना भी शुरू हो जाती है और आंखों से पानी  निकलना आरंभ हो जाता है अगर ऐसी स्थिति होती है तो रोगी को तुरंत चिकित्सक के पास आना चाहिए और उनकी परामर्श के अनुसार ही आंखों में दवाई डालनी चाहिए ताकि उन्हें जल्द ही उसे रोग से छुटकारा मिल सके