एक आलू की कीमत कितनी होगी? ज़्यादा से ज़्यादा 1 रुपये? वैसे तो ये बाज़ार पर निर्भर करेगा कि एक आलू कितने में बिकेगा? आलू की वैराइटी के हिसाब से भी आलू की कीमत में फेर बदल हो सकता है. अब ये बताइए कि आलू की फ़ोटो कितने रुपये में बिकेगी? कुछ लोग कहेंगे ये तो फ्री में ही मिल जाएगा! एक आलू बाकी सब आलुओं से अलग है, यूं समझ लीजिए उनका ‘राजा’ है. क्योंकि इस आलू की फ़ोटो 8 करोड़ रुपये में बिकी है!
फ़ोटोग्राफ़ी एक आर्ट है. एक फ़ोटोग्राफ़र सिर्फ़ एक तस्वीर से हज़ारों शब्दों की कहानी सुना देता है. एक तस्वीर में इंसान के कई इमोशन्स, कई सीन्स कैद हो जाते हैं. एक फ़ोटोग्राफ़र ने ऐसी तस्वीर खिंची की वो करोड़ों में बिकी
क्या सच में 8 करोड़ में बिकी आलू की फ़ोटो?
Peta Pixel
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मशहूर आर्टिस्ट फ़ोटोग्राफ़र ने आइरीश पोटैटो की तस्वीर खिंची. कई मिलियन डॉलर्स में ये तस्वीर बिकी.
कौन है आलू की फ़ोटो खींचने वाला फ़ोटोग्राफ़र?
Kevin Abosch की ये तस्वीर 1 मिलियन डॉलर (तकरीबन 8.3 करोड़ रुपये) में बिकी. Kevin ने मलाला युसुफ़ज़ई, योको ओनो जैसे मशहूर हस्तियों की भी तस्वीरें खिंची हैं.
ये आलू 8 करोड़ में क्यों बिका?
Abosch आमतौर पर अपनी तस्वीरें 0.5 मिलियन डॉलर्स में बेचते हैं. एक यूरोप के बिज़नेसमैन ने इस आलू की तस्वीर को देखा और उन्हें ये पसंद आ गई. इस तस्वीर को बिज़नेसमैन ने 1 मिलियन यूरोज़ में बेचा. 2015 में ये बिज़नेसमैन Kevin Abosch के घर पर था और वहां उसे आलू की तस्वीर पसंद आ गई.
कहां खिंची गई आलू की फ़ोटो?
Peta Pixel
Abosch ने डबलीन स्थित अपने घर पर ये तस्वीर खिंची. सर्बिया के म्यूज़ियम ऑफ कंटेम्पररी आर्ट नोवी सैड (Museum of Contemporary Art Novi Sad, Serbia) में ये फ़ोटो रखी गई है.
आर्टिस्ट ने आलू की तस्वीर पर क्या कहा?
आर्टिस्ट ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि ह्यूमन एक्सपीरियंस को स्टडी करने के लिए वो आलू को प्रॉक्सी की तरह इस्तेमाल करते हैं. Kevin Abosch ने कहा कि इंसानों और आलु के बीच कुछ समानताएं हैं. आलू की अहमियत को नहीं समझा जाता और उसकी ज़िन्दगी काफ़ी वायलेंट होती है.